HomeBreaking Newsलोकसभा चुनाव नजदीक आते ही फिर सक्रिय हुई केंद्रीय जांच एजेंसियां ,छत्तीसगढ़...

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही फिर सक्रिय हुई केंद्रीय जांच एजेंसियां ,छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित बिल्डर कारोबारियों के यहां आईटी की तड़के रेड,मचा हड़कम्प,जानें मामला ..

छत्तीसगढ़/रायपुर :-  छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह दबिश दी है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की IT टीम के सदस्य सुबह वाहनों में अमरजीत भगत के घर पहुंचे और जांच शुरू की। अमरजीत भगत का नाम कोयला घोटाले के आरोपियों में शामिल है। 17 जनवरी को ED ने मामले में FIR दर्ज कराई है। इसके बाद अमरजीत भगत जांच के दायरे में हैं।

- Advertisement -

IT की टीम बुधवार सुबह अंबिकापुर पहुंची और पुलिस बल के साथ बौरीपारा स्थित पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर छापा मारा। टीम में करीब 10 अधिकारी शामिल हैं। कोयला घोटाले के सूत्रधार सूर्यकांत तिवारी की डायरी में उनका नाम है और उन पर 50 लाख रुपए लेने का जिक्र डायरी में है। आयकर विभाग ने भिलाई, रायपुर, राजनंदगांव समेत कोरबा में भी बिल्डर और कारोबारियों के यहां दबिश दी है। इसके बाद भगत के खिलाफ जांच तय मानी जा रही थी। अमरजीत भगत का नाम चावल घोटाले और कस्टम मिलिंग घोटाले में भी उछला है। जांच टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है। अंबिकापुर के साथ ही आयकर विभाग ने भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव और कोरबा में भी बिल्डरों और कारोबारियों के घर दबिश दी है। भिलाई के बिल्डर अजय चौहान समेत उनके करीबियों के घर और दफ्तर में कार्रवाई चल रही है। करीब दो सौ अधिकारी-कर्मचारियों की टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है। बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी आईटी की टीम की कार्रवाई जारी है। दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी IT की टीम पहुंची है। साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल के घर भी कार्रवाई चल रही है। वहीं रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर IT की टीम ने दबिश दी है। तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड पड़ी है। भिलाई और रायपुर में पूर्व मंत्रियों के करीबियों के यहां IT विभाग जांच कर रहा है। संभावना है कि इन पूर्व मंत्रियों का पैसा इन करीबियों के घर में रखा हुआ है।

Must Read