HomeBreaking Newsसफाई कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ने वाले सिकंदर उसरवर्षा की माता...

सफाई कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ने वाले सिकंदर उसरवर्षा की माता का अपोलो हॉस्पिटल में निधन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- सफाई कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ने वाले एवम महादलित परिशंघ के प्रदेश पदाधिकारी भाई सिकंदर उषरवर्षा की माता श्री मति चंदा बाई उसर वर्षा का अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार दिनांक 31 10 2024 को 11.00 बजे मुड़ापार स्थित मुक्ति धाम में किया जाएगा ।
ज्ञात हो कि दिनांक 12/10/2024 को श्रीमती चन्दा बाई का ब्रैंन हेमरेज होने के कारण न्यू कोरबा में भर्ती कराया लेकिन सुधार नहीं हुआ जिसे लेकर अपोलो अस्पताल बिलासपुर में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली ।

Must Read