HomeBreaking Newsलेखन एवं अन्य सामग्री क्रय हेतु निविदा आमंत्रित

लेखन एवं अन्य सामग्री क्रय हेतु निविदा आमंत्रित

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कार्यालय कलेक्टर कोरबा की ओर से निर्माताओं और उनके अधिकृत विक्रेताओं से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये स्टेशनरी, लेखन सामाग्री, कम्प्यूटर सामाग्री तथा अन्य सामाग्री बाजार दर पर क्रय करने मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा की नियम व शर्तें, स्टेशनरी एवं लेखन सामग्री की सूची तथा निविदा प्रपत्र जिला कार्यालय के स्टेशनरी शाखा से कार्यालयीन समय पर प्राप्त किये जा सकते हैं। निविदा फार्म प्रदाय की अंतिम तिथि 03 जून 2025 दोपहर तीन बजे तक, निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 04 जून दोपहर तीन बजे तक है और निविदा 04 जून 2025 को अपरांह 4 बजे खोली जायेगी।

Must Read